विद्यापतिनगर प्रखंड के एक पैक्स में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि कांचा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 11 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।वही बीडीओ ने बताया कि कांचा पैक्स से अध्यक्ष पद के अखिलेश कुमार को मोती की माला, प्रमोद कुमार राय को ब्लैक बोर्ड, संतोष कुमार को किताब चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। जबकि कांचा पैक्स से विभा देवी, आशा देवी व खलीमा खातून निर्विरोध चुने गए है। बता दें कि कांचा पैक्स के लिए 26 अक्टूबर को मतदान होना हैं, उसी दिन शाम 5 बजे से पंचायत समिति भवन में मतगणना होगी। पैक्स गोदाम कांचा में दो बूथ बनाया गया हैं। मौके पर पैक्स निर्वाचन सहयोगी सुनील कुमार चौधरी, दिनेश कुमार दास मौजूद थे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
