बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं कि विद्यापतिनगर विभागीय शिथिलता के कारण सरकार के महत्वपूर्ण कचरा प्रबंधन योजना में डब्लूपीयू भवन बनने के आठ माह बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बताया गया है कि प्रखंड के गढ़सीसई पंचायत के वार्ड 13 में मनरेगा योजना की 7 लाख 49 हजार की राशि से डब्लूपीयू भवन का निर्माण कराया गया। जो भवन 25 जनवरी 2023 को ही बनकर तैयार हो गया और पंचायत की कचरा भी उसमे रखना शुरू हो गया लेकिन अभी तक आठ माह बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण निर्माणकर्ता परेशान बने है। वार्ड सदस्य मिथिलेश कुमार ने बताया कि भवन में पंचायत के कचरा को रखा जा रहा है। मात्र लेवर का 28 हजार रुपया मिला है लेकिन अभी तक शेष राशि का भुगतान नहीं हुआ है। कई बार संबंधित अधिकारी को कहा गया है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। जिसके कारण निर्माण सामग्री की दुकानदार पैसा के लिए परेशान कर रहा है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
