समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी,पटना (बिहार), स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव का दो दिवसीय 12 व 13 सितंबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में होना सुनिश्चित है। इस महोत्सव में समस्तीपुर जिले से चयनित 16 प्रतिभागी भाग लेंगे। समिति द्वारा चयनित 14 स्वयंसेवक समस्तीपुर कॉलेज,समस्तीपुर; 01 स्वयंसेवक उमा पांडेय कॉलेज,पूसा तथा 01 स्वयंसेविका (नीतू कुमारी)जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर(समस्तीपुर) से आमंत्रित हैं। किन्तु नीतू की सहभागिता नहीं होने पर मैराथन में चौथे स्थान प्राप्त कर स्वयं सेविका कृतिका कुमारी,समस्तीपुर कॉलेज को अवसर मिला। इस प्रकार समस्तीपुर कॉलेज से कुल 15 स्वयंसेवक भाग लेंगे। इस महोत्सव में रेड रन मैराथन, अभिव्यक्ति नुक्कड़ नाटक व रील्स मेकिंग कॉम्पटीशन हेतु बिहार के 16 जिलों के 250 युवा छात्रों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु चयन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर का नेतृत्व डॉ लक्ष्मण यादव,सहायक प्राध्यापक,अंग्रेजी विभाग,जी एम आर डी कॉलेज,मोहनपुर सह जिला नोडल पदाधिकारी, आर आर सी,समस्तीपुर कर रहे हैं।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।