समस्तीपुर जिले के पटोरी शहर में सोमवार को पटोरी प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो के अध्यक्षता में जदयू द्वारा चलाई जा रही जाति आधारित गणना में विरोध करने वाले भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल- पोल खोल अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।शहीद स्मारक से चंदन चौक होते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के समीप समापन की गई। इस दौरान केंद्र में बने मोदी सरकार व भाजपा के खिलाफ में नारेबाजी भी की। इस मौके पर डॉक्टर जयंत ठाकुर कौशल मिश्रा मुखिया कमरुल अंसारी लाखन सिंह जितेश चौधरी रविंद्र कुमार दीपक कुमार पप्पू पटेल अरविंद कुमार राय शंभू साहनी अशोक कुमार शाह सुरेंद्र माझी रमेश कर्जी सुबोध चौधरी धनंजय राय अजय राय सहेंद्र राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।