समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर दक्षिणी पंचायत के महमदपुर कुमैया गांव में एक प्रेमी प्रेमिका जोड़े को ग्रामीणों के सहयोग से रचाई गई शादी। बताया जा रहा है कि बीते कई वर्षों से वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के रहने वाला सुबौल कुमार साह के पुत्री अंशु कुमारी व मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर कुमैया गांव स्थित विजय कुमार साह के पुत्र नितिन कुमार, जो काफी दिनों से एक दूसरे से प्यार किया करते थे। आज इस प्यार कि खेल में अचानक मोड़ आ गया।जैसा की दोनों प्रेमी प्रेमिका छुप छुप कर प्यार की खेल खेल ही रहें थे, कि परोसियों के द्वारा दोनों प्रेमी जोड़ी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बस उसी समय आपसी सहमति व ग्रामीणों के सहयोग से रात्री में ही दोनों जोड़ी को उक्त गांव के स्थानीय दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करवा डाली । जहां इस अनोखी शादी देखने के लिए काफी संख्या में स्थानिय ग्रामीण पुरुष सहित महिलाएं मौजूद थी । खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।