समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत नंदिनी गांव स्थित निजी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ठाकुर ने झंडा तोलन कर धूमधाम के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसी कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय एवं प्रधानाचार्य के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिका के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय के उक्त छात्र छात्राओं ने संगीत के धुन पर थिरकते हुए दर्शकों को मनमोहित किया । बताया जा रहा है कि उक्त विद्यालय में बच्चों के प्रति वैदिक ज्ञान से लेकर उच्च स्तरीय ज्ञान की शिक्षा दी जाती है। इसीलिए ज्यादातर क्षेत्र के बच्चों सरस्वती शिशु मंदिर में दाखिला कराने के लिए उतावले रहते हैं । जहां विद्यालय के प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ बच्चे को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।