अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के दीघली गांव में शहीद नंदकिशोर यादव का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमर पड़ी । वहीं पत्नी अमृता ने बदहवास हो उठी और गला फाड़ फाड़ कर रोने लगी। उनके रोते देख ग्रामीणों के भी आंख से आंसू छलके वहीं मौजूद दोनों पुत्र हर्ष और यश भी रोते दिखे गए। उनके पार्थिव शरीर पर सांसद एसपी व स्थानीय थाना अध्यक्ष समेत गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।उक्त शहीद यादव का आज ही अंतिम संस्कार उनके दिघली गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शहीद यादव के शहादत पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुशासन की सरकार कहे जाने वाले नीतीश कुमार व तेजस्वी के रहते हुऐ एक बार फिर बिहार में अपराधियों की बाढ़ आ गई है । जब एक पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी किस तरह सुरक्षित है,सहज अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने हत्यारे को अति शीघ्र गिरफ्तारी कर फांसी देने की माग की है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।