मनियर स्थित हाई स्कूल सहित पूरे दियारा में गंगा नदी का पानी फैलने से बढी लोगों की परेशानी। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत मनियर स्थित हाई स्कूल सहित पुर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के वजह से बाढ़ का पानी फैल चुका है जिस वजह से छात्रों एवं शिक्षकों सहित क्षेत्र के लोगों को मुख्य रूप से कृषकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्र के किसानों के द्वारा बताया गया कि सुल्तानपुर आनंद गोला सहित विभिन्न पंचायत में बाढ़ का पानी अचानक आने से हजारों एकड़ में लगी धन एवं मक्के की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है उल्लेखनीय हो की बीते सप्ताह से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के वजह से गंगा नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि हो गई है इस वजह से बाढ़ का पानी पूरे दियारा क्षेत्र में फैल रही है।