मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के शिबैसिंहपुर नंदनी स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ठाकुर व उक्त संस्थान के शिक्षक शिक्षिका सहित छात्रों द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के उन वीर सपूतों को शहादत को याद करते हुए उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि देश की जिस तरह हमारे भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस को दिखाते हुए दुश्मनों को चित कर विजय हासिल की आज उन्हीं के याद में सरस्वती शिशु मंदिर श्रद्धांजलि दी है। मौके पर उक्त संस्थान के शिक्षक शिक्षिका सहित छात्राओं मौजूद थे।