मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर बाजार स्थित सब्जी के कीमत में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर आम जनता सोचने पर है मजबूर । बताया जा रहा है कि आलू प्याज छोड़ हरी सब्जी की कीमत असमान छूने को है तैयार । बढ़े सब्जियों के दाम पर गृहिणीयों ने रसोई घर जाने से कर रही है परहेज ।तो वही बिचौलियों की मनमानी से आम लोगों का थाली का बिगड़ चुकी जैका ।अच्छे दिन के चक्कर में बिचौलियों की हो रही हैं बल्ले बल्ले, तो इस मामले पर शासन प्रशासन हुऐ मौन अगर ऐसा ही चलता रहा तो हरी सब्जी तो दूर नमक रोटी खाने पर होना पड़ेगा मजबूर।