बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से दीपक कुमार की बातचीत सुरेश से हुई और सुरेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे एक किसान और खेती किसानी का काम करते हैं। और आगे कहते हैं कि उनका परिवार बड़ा उनके परिवार में करीबन 15 लोग हैं और जैसे तैसे अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं। वे अपने खेत में सब्जियां भी उगते हैं जिसका मौसम का भी प्रभाव पड़ता है। गर्मी इतनी अत्यधिक होती है कि जितने फसल लगाए गएँ हैं सभी जल जाते हैं। और उन्हें बिपरीत मौसम में अपना फसल काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। लेकिन सरकार की योजना तो है किन्तु उसका लाभ नहीं मिलता है. जिससे की अपनी क्षति का बहरपाय हो सके।