भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में आयोजित हुई जनता दरबार। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित मामले के निपटारे को लेकर अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए उनके द्वारा बताया गया कि उपलब्ध साक्ष्यों के मद्देनजर एवं पक्ष तथा विपक्ष की आपसी सहमति के आधार पर 2 मामलों का निपटारा किया गया शेष मामलों को तथ्यों को उपस्थापित करने हेतु अगली तारीख दी गई मौके पर उनके साथ राजस्व पदाधिकारी हेमंत अंकुर, अंचल कर्मी दानिश खान के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।