मोहिउद्दीनगर प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीनगर में समाजवादी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पूर्व विधायक प्रतिनिधि सहित कार्यकर्ताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित । मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के स्तंभ थे । उन्होंने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभायी।वह सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार भी थे।उक्त बातें रविवार को प्लस टू हाई स्कूल, मोहिउद्दीनगर के परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन ने कही,साथ में अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने की।कार्यक्रम का संयोजन नंदकिशोर कापर ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मुलायम सिंह यादव के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण करते हुए वक्ताओ ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की जीवनपर्यन्त सामाजिक सदभाव के लिए कार्य किया है, वहीं सम्प्रदायिक ताकतों के मंसूबे को भी ध्वस्त किया। किसान हितैषी योजनाओं को देश स्तर पर लागू करवाने में उनकी भूमिका अहम थी। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ-साथ उनके यादगार में मोदीनगर विद्यालय परिसर के मैदान में वृक्षारोपण किया गया।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें