मोहिउद्दीन नगर विधान सभा क्षेत्र के सामूहिक जदयू कार्यकर्त्ता ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का समावेशी विकास हो रहा है।राज्य में संचालित योजनाएं देश के लिए रोलमॉडल बन रही है.समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का सतत प्रयास सरकार कर रही है।उक्त बातें मंगलवार को जदयू युवा नेता प्रशांत पंकज ने मदुदाबाद में आयोजित सदस्यता अभियान की अध्यक्षता करते हुए कही।संचालन जदयू के वरीय नेता नंद कुमार कुशवाहा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण व युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर सरकार ने प्रतिबद्धता जाहिर की है. मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बिहार में जो विकास हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ। हर एक कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं। वहीं बिना भेदभाव का संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें. साथ ही जातीय जनगणना के प्रति सजगता अभियान चलाने पर सहमति बनी। सांगठनिक मजबूती के लिए सदस्यता अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुए हर तबके के लोगों को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने पार्टी की नीतियों व सिद्धांत पर विश्वास व्यक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव राणा संजीव सिंह,नंद किशोर सिंह, विजय कुमार सिंह, संतोष कुमार पप्पू,कुशेश्वर प्रसाद राय, अखिलेश्वर प्रसाद राय,सुशीन्द्र प्रसाद सिंह,लक्ष्मी ठाकुर,सुबोध कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद राय, अविनाश कुमार,शंकर राय, अमित कुमार, पवन कुमार, राम सागर महतो,राम उदगार महतो, अमरजीत कुमार सिंह,शिव कुमार राम,अशोक कुमार राय मौजूद थे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।