मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के घटाहाटोल में मंगलवार को साहित्यिक संस्था अभिव्यक्ति के तत्वावधान में समाजसेवी स्व. वैद्यनाथ प्रसाद सिंह की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता साहित्यकार सह प्राचार्य प्रो.अर्जुन सिंह प्रभात ने की, संचालन प्रो.चंद्र भूषण कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैद्यनाथ प्रसाद सिंह के तैलीय चित्र पर आगत अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर की। वक्ताओं ने कहा कि वैद्यनाथ सिंह आजीवन निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा, सहायता व सामाजिक विवादों का निपटारा करते रहे. गांव में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के दौरान भूमि दान देकर शिक्षा के प्रति गहरी सोच को उजागर किया। सामाजिक कार्यों में उनकी सहभागिता सदैव युवाओं को प्रेरणा देती रहेगी। इस मौके पर देवंती देवी, राजेश सिंह, अंकिता सिंह, सुजीत कुमार आयुष कुमार, आशीष कुमार,रीता सिंह रेणु प्रभात मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।