मोहिउद्दीननगर सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में चल रही आशा प्रशिक्षण को लेकर देश में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए सरकार कृतसंकल्पित है।सरकारी प्रयास व आमजन के सहयोग से इसे उन्मूलन करने में सफलता मिलेगी। उक्त बातें सोमवार को सीएचसी मोहिउद्दीन नगर में दस दिवसीय कुष्ठ रोगी खोज अभियान प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ।अमित कुमार सिंह ने कही।प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक टीम अपने क्षेत्र में जाकर कुष्ठ रोग के लक्षणों को बताएगी व संदिग्ध को शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजेगी। प्रशिक्षक सह बीसीएम सुमन कुमार ने प्रशिक्षुओं को इस संदर्भ में सरकारी निर्देशानुसार की जाने वाली प्रक्रियाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता द्रौपदी देवी,रंजू देवी, आशा कुमारी, कविता कुमारी, पूनम देवी, सरिता देवी, शैव्या देवी मौजूद थी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।