मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के शिवैसिंह पुर पंचायत के नंदनी गांव निवासी डॉ सतीश चौधरी, व डॉ. अंशुमाला कुमारी के पुत्र उज्जवल कुमार का राज्यस्तरीय योगासना टीम में चयन किया गया है। उज्जवल की चयन को लेकर पूरे नंदिनी गांव में खुशियों से लहर दौड़ पड़ी हैं, उज्जवल कुमार ने पटना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सब जूनियर वर्ग में राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है ।उल्लेखनीय है कि उज्जवल के साथ जिले के चार प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था । उज्जवल के प्रशिक्षक सह पिता डॉ.सतीश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उज्ज्वल अब राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेगा । उज्जवल की सफलता पर विधायक राजेश कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह,चंद्रकांत चौधरी,पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर,प्रमुख जवाहरलाल राय,संजीव कुमार राय,अमरनाथ ठाकुर ने बधाई दी है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।