समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मदुदाबाद में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के कारण देश में युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है ,वहीं सरकार सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर देश के संसाधनों को खत्म करने पर तुली हुई है ,भाजपा नीत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खेती किसानी घाटे का सौदा साबित हो रही है ।उक्त बातें बिहार राज्य किसान सभा के अंचल सम्मेलन को रविवार को संबोधित करते हुए माकपा राज्य कमेटी सदस्य प्रो.मनोज प्रसाद सुनील ने कही ।मदुदाबाद में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अवधेश राय व कृष्ण देव पासवान ने की। संचालन अरुण कुमार यादव ने किया। किसान सभा के जिलाध्यक्ष गंगा धर झा ने कहा कि देश मे 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली केंद्र सरकार के पास किसानों के हितार्थ कोई ठोस एवं व्यावहारिक नीति नहीं है ।इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी का झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । तदुपरान्त सर्वसम्मति से अंचल कमेटी गठित की गई ।जिसमें अध्यक्ष अवधेश राय, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,सचिव अनिल पासवान,संयुक्त सचिव कृष्ण देव पासवान,कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर राय, वशिष्ठ राय, शत्रुघ्न राय, निरंजन कुमार, महेश राय, राम सुजान राय, रामनाथ राय,मो. इश्तियाक चुने गए.इस मौके पर बैद्यनाथ पासवान, शत्रुघ्न पासवान, अमरजीत कुमार, राजकुमार मौजूद थे ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।