मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से होकर गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की दर्ज की गई वृद्धिबी जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से होकर गुजरने वाली गंगा नदी इस वर्ष में तीसरी बार खतरे के निशान को छूने वाली है उक्त आशय की जानकारी देते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के केडीए अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 44.85 मीटर था जबकि शुक्रवार 12:00 बजे के आसपास गंगा नदी का जलस्तर 44.95 सेंटीमीटर हो चुका है यानी 6 घंटे में कुल 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की ही सूचना मिल रही है साक्षी उन्होंने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 55 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।