आज NH122B हाजीपुर - महनार -मोहिउद्दीन नगर - बछवारा पथ पर जर्जर हो चुकी पथ पर कई महीनों से बरसातों की मौसम में आम जनता को हो रही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था , जबकि प्रतिदिन कहीं ना कहीं रोड पर चलने वाले गाड़ी की भी दुर्घटना होती रहती थी ,और आम जनता के साथ भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई रहती थी, इसी जर्जर पथ को लेकर लोकप्रिय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी के सकारात्मक प्रयास को लेकर जहा पर बड़े गढ्ढे होने से सड़क विलिन हो गया था, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना होती रहती थी,उन सभी बड़े गढ्ढे को संवेदक के द्वारा JCB के माध्यम से स्लॉप किया जा रहा है ,ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।स्लॉप करने के बाद इसकी रिपेयर की भी प्रक्रिया शुरु की जायेगी। और ये वर्क मोहिउद्दीन नगर पासवान चौक से शुरु होकर मदुदाबाद की ओर आगे बढ़ता रहेगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।