पुसा थाना व वैनी ओपी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न भूमि विवाद के मामले को निपटाने के उद्देश्य से दोनों थाने पर बीते दिनों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। पुसा सीओ अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित दोनों थाने के इस शिविर में कुल 8 मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें से 4 मामले को ऑन द स्पॉट निपटा दिया गया। जनाकारी देते हुए सीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि वैनी ओपी में दो मामला नया आया है जबकि एक पूर्व के मामले का निष्पादन किया गया है।ठीक इसी तरह पुसा थाने में 2 मामला नया आया है तथा 3 पुराने मामले का निष्पादन कर दिया गया हैं। थाने और ओपी पर क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों को लेकर पहुँचे थे इनलोगों के मामले का निपटारा जब माया शंकर सिंह के अलावे कई अन्य अंचल कर्मी भी मौजूद थे।