उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक दिवसीय दौरे पर पहली बार मोतिहारी जिले के पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र आएंगे। उपराष्ट्रपति यहां आयोजित डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (समस्तीपुर) के दीक्षांत समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय गंडकी महिला छात्रावास, पं. राजकुमार शुक्ल छात्रावास, प्रशासनिक भवन, स्वदेशी गौ नस्ल का क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र, देसी गौवंश संरक्षण व संवद्र्धन केंद्र माधोपुर समेत करीब सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।