आज दिनांक 21- 10 -21 को +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुरमें बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई तथा आजादी के75वें अमृत महोत्सव पर आज दिनांक 21-10- 21 को सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक जयनाथ राय, शिक्षक एवं शिक्षिका राहुल कुमार,अभय कुमार, जयकृष्ण कुमार, राजेश भारती, अमृता कुमारी, श्वेता, सुमन सौरभ, शालिनी, मनोज सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मिलकर मनाया।