समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड में को नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पूसा प्रखंड के कुबौलीराम पंचायत में गांधी युवा क्लब के द्वारा ब्रह्मस्थान परिसर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के रौशन कुमार व संचालन गांधी युवा क्लब के अध्यक्ष रवि कुमार ने किया कार्यक्रम में युवा-युवतीयों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के रौशन कुमार ने युवा एवं बच्चों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया। गांधी युवा क्लब के सलाहकार एवं शिक्षक सूर्य प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छ भारत का सपना देखे थे। भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए अपना स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें साथी सभी गांव के युवाओं मिलकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित करने के लिए संकल्प लिया सर्वजनिक जगह पर साफ सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। मौके पर गांधी युवा क्लब के सदस्य रामदयाल कुमार, आशीष कुमार, रजनीश कुमार, राजन कुमार, पंकज कुमार, अलका कुमारी, ब्यूटी कुमारी, विपिन कुमार, आलोक कुमार जय जवान जय किसान युवा क्लब के सदस्य तुषार कुमार इत्यादि उपस्थित थे।