प्रखंड एवं मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ मधुकर प्रसाद सिंह एवं श्रीमती मंजू सिन्हा ने प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को उनके उत्कृष्ट कार्यों के मद्देनजर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ मधुकर प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक सही मायने में समाज का शिल्पकार होता है एक समाज के विकास की सारी जिम्मेवारी शिक्षक पर ही होती है । इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले छात्रों ने एक से एक सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों का मान मोह लिया। मोहनपुर में इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती पर नमन करते हुए उन्हें फूल मालाएं अर्पित की इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक हरिवंश प्रसाद राय ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए शिक्षक के पास तीन चीजें होनी बहुत जरूरी है विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत करने हेतु ज्ञान, विद्यार्थियों को शिक्षित करने का जुनून एवं मानव मात्र के प्रति करुणा का भाव एक शिक्षक के संपूर्णता को दर्शाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।