- पीएम केयर्स कोष से तीन अरब 22 करोड़ रुपये से अधिक के डीआरडीओ विकसित ऑक्‍सीकेयर सिस्‍टम की डेढ लाख इकाइयों की खरीद की स्‍वीकृति। - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एडवांस्‍ड के मिस्‍ट्री सेल बेटरी स्‍टोरेज के लिए एक खरब 81 अरब रुपये के परिव्‍यय की उत्‍पादन आधारित प्रोत्‍साहन योजना को मंजूरी दी। - सरकार ने कहा--विदेशों से प्राप्‍त सहायता को तेजी से मंजूरी देकर और आवंटित करके कोविड प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चिकित्सा व्‍यवस्था को मजबूत किया गया। - केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍यमंत्री ने कोविड टीकाकरण अभियान प्रगति की समीक्षा के लिए सात राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ बैठक की। - भारत में संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावटका रुख। कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 83 दशमलव शून्‍य चार प्रतिशत हुई। - देश में अब तक 17 करोड़ 52 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए। - केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने इस वर्ष पहली अप्रैल से दस मई तक 13 लाख से अधिक कर दाताओं को एक खरब 70 अरब 61 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया। - सरकार ने कहा-न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर लगभग 34 लाख 57 हजार किसानों से 67 लाख 499 करोड़ रुपये की रबी फसल की खरीद की गई। - इस्राइल और फलीस्‍तीन के बीच संघर्ष तेज। एक भारतीय सहित 50 से अधिक लोगों की मौत। -  मौसम विभाग के अनुसारअरब सागर में 16 मई को चक्रवाती तूफान आने की आशंका। - भारत के फील्डिंग कोच श्रीधर बोले- तैयारी न होना फायदेमंद भी हो सकता है, खिलाड़ी ज्यादा फोकस होकर खेलेंगे