2020 के दौरान दुनिया के 55 देशों के करीब 15.5 करोड़ लोग गंभीर रूप से खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 2 करोड़ ज्यादा है. इससे पहले 2019 में करीब 13.5 करोड़ लोग गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहे थे. यह जानकारी आज संयुक्त राष्ट्र द्वारा आज जारी नई रिपोर्ट 2021 ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस में सामने आई है. यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर रूप से खाद्य संकट का सामना कर रहे लोगों का यह आंकड़ा अपने पिछले पांच वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है. जिस तरह से इस महामारी ने दुनिया भर में अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है. उसके चलते खाद्य संकट और बढ़ जाएगा.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।