पूसा में चुनाव को लेकर भाकपा माले की बैठक किया गया और बैठक में व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर जोर दिया गया | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। भाकपा(माले) पूसा प्रखंड कमिटी की बैठक कोआरी गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के बतौर पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात चौधरी, राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार शामिल थे। बैठक में चुनाव तैयारी की समीक्षा की गईं तथा बूथ स्तरीय वाट्सअप ग्रुप को बनाने पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात चौधरी में कहा कि आज नीतीश-मोदी की सरकार से बिहार की जनता त्रस्त हो चुकी है। नीतीश-मोदी की सरकार ने बिहार को विकास नही बल्कि विनाश के रास्ते धकेल दिया है। आज बिहार के अंदर सभी उद्योग बंद पड़े है। नौजवान बेरोजगार हो गए है। लेकिन सरकार हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करने में लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार को परास्त कर ही समाज मे शांति भाईचारा का पैगाम दिया जा सकता है। और इस बार समाज के सभी वर्गों ने नीतीश-मोदी सरकार को गांव-गांव से भगाने का संकल्प ले लिया है। इस अवसर पर भाकपा(माले) राज्य स्थायी समिति सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में नीतीश-मोदी की सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है। और जगह-जगह एनडीए के खिलाफ गांव-गांव में अभियान चल रहा है। श्री यादव ने कहा एनडीए हराओ- महागठबंधन जिताओ अभियान को अब गांव-गांव में तेज किया जाएगा। बैठक में राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, किशोर कुमार राय, मोहम्मद आले, आफताब अहमद, मोहम्मद सैद, जितेंद्र राय, रविंद्र कुमार सिंह, दिनेश राय, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार, अखिलेश सिंह, महेश कुमार शामिल थे।