मोहनपुर, पंचायत डुमरी दक्षिण के डुमरी तथा माधोपुर सरारी के सरारी गाँव मे प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि मैडम ईवा जी, जर्नलिस्ट ( न्यू दिल्ली)थी जबकि अध्यक्षता शिवप्रसाद राम ( M.D. V S)ने ( किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे मनोज चौरसिया जी , जर्नलिस्ट, पटना थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।