समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड के मालिकौड गांव में एक सौ लोगों के बीच सत्यजीत फाउंडेशन के द्वारा डिटॉल साबुन का वितरण किया गया |वितरण कार्यक्रम में एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू पूसा थाना के थाना अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा इडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक बृजकिशोर भाकपा माले के नेता अमित कुमार ने साबुन प्रदान किया|सत्यजीत फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार सुमन ने बताया संस्था जहां जहां पर काम करती है वहां समस्तीपुर जिले के अंदर साबुन मास्क आदि का लगातार वितरण किया जा रहा है और जागरूकता ही फैलाया जा रहा है|