बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला कुशेश्वर स्थान प्रखंड के औराही पंचायत के औराही ग्राम से अभिषेक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला चांदनी कुमारी से हुई। चांदनी बताती है कि उनका बचपन में ही विकलांग सर्टिफिकेट बन गया था। लेकिन आवेदन देने के बाद और कई बार बीडीओ के वार्तालाप करने बाद भी पेंशन नहीं बन पाया है