आपदामित्रों को दिया गया कोरोना टीका। चौपारण प्रखंड के आपदा मित्र सदस्यों को चौपारण सामुदायिक अस्पताल में कोरोना टीका दिया गया। पहले दिन बीस सदस्यों को कोविड - 19 का टीका दिया गया है तथा जो सदस्य अनुपस्थित हैं उनको अगले दिन टीका लगाया जाएगा। शुरुआती लॉकडॉन के समय इन आपदा मित्रों ने काफी मदद का कार्य किया था। आपदा मित्र सदस्यों ने लॉकडाउन के समय राहगीरों, गरीबों व असहाय लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था का कार्य किया था। आपदा मित्रों ने इस मौके पर प्रसन्नता जाहिर किया और कहा की आगे भी वे जरूरतमंदों की सेवा को तत्पर रहेंगे। धन्यवाद।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के जगदीशपुर पंचायत से अरुण कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो के सम्बन्ध में गाँव निवासी विनोद कुमार से बात कर रहे है। ग्रामीण विनोद कह रहे है कि उन्हें एक ऐसे मुखिया की जरूरत है जो जनता के साथ सुख दुख में डट के खड़ा रहे। साथ ही कह रहे है कि यदि मुखिया गाँव में अच्छा काम कराता है जैसे नाली की सफाई,सड़क का मरम्मत और गाँव में पिने के लिए पानी तो वैसे मुखिया का चयन हर बार किया जा सकता है। पर अगर मुखिया लोभी होगा तो गाँव का विकास नहीं हो पाएगा
झारखण्ड राज्य से हमारे श्रोता राजेश्वर महतो की बातचीत युवा मोबाइल वाणी के माध्यम से भेलवारा ग्राम निवासी भुनेश्वर महतो से हुई। भुनेश्वर 'मेरा मुखिया कैसा हो 'कार्यक्रम के तहत कह रहे है कि मुखिया को हमेशा जनता के साथ कन्धा मिलाकर चलना चाहिए। साथ ही कहा की मुखिया को हमेशा अपना कर्तव्य समझ कर गाँव के विकास के लिए कदम उठाना चाहिए।
झारखण्ड राज्य से हमारे एक श्रोता की बातचीत युवा मोबाइल वाणी के माध्यम से नावाटांड़ ग्राम निवासी यशोदा कुमारी से हुई। यशोदा 'मेरा मुखिया कैसा हो 'कार्यक्रम के तहत कहती है कि मुखिया को शिक्षित एवं ईमानदार होना चाहिए जो सभी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करें। देखा जाता है कि कई मुखिया चयनित होने के बाद ज़िला प्रखंड में मौज़ूद रहते है जिस कारण गाँव में उनकी अनुपस्थिति में ग्रामीणों को तमाम कार्यों के लिए असुविधा होती है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से मुखिया के सम्बन्ध में बता रहे है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो सरकारी योजनाओं का लाभ गाँव के वासियों को दिलाने में उनकी मदद करे। साथ ही कह रहे है कि मुखिया के मन में छल कपट तथा लोभ ज़रा भी नहीं होना चाहिए तभी गाँव का विकास हो पाएगा।
