Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के दाढ़ी प्रखंड से मोहोम्मद असरार अंसारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दाढ़ी प्रखंड के अंतर्गत कई गावों में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान है।गावों में कुओं के पानी सुख गए हैं। कुछ चापानलों से लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं साथ ही पानी की जरुरत पड़ने पर लोग एक टैंकर पानी 600 रूपए में खरीद रहे हैं। सम्बंधित विभाग इस समस्या से अवगत हैं लेकिन फिर भी प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही है ,इस कारण लोगों में नाराजगी है। जानकारी के अनुसार पारा 42 से ज्यादा पहुंच गया है और जलस्तर निचे चला गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रबोद गावँ में एक जल मीनार है लेकिन मोटर ख़राब होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ख़रीदे गए टैंकर भी ख़राब पड़े हुए हैं। जिला प्रशासन इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है

झारखण्ड के हज़ारीबाग़ जिला के दाड़ी प्रखंड से मो.असरार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जिला के दाड़ी प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ प्रखंड प्रतिनिधियों ने किसानो के बीच धान के बीज का वितरण किया।इस सम्बन्ध में क़ृषि पदादिकारी सुमित कुमार दास ने कहा की 215 किलोग्राम डी.आर.,आर.एच. धान मिला है।जिसे ज्यादा से ज्यादा किसानो के बीच वितरित किया जायेगा।

झारखण्ड के हज़ारीबाग़ जिला के दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दाड़ी और चुरचू पंचायत में 35000 बच्चों को निःशुल्क मीजल्स की रूबेला टीका देने का लक्ष्य है।टीकाकरण का यह अभियान दिनांक 26/07/2018 से 25/08/2018 तक सभी आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ केन्द्रो और स्कूलों और मदरसों में चलाया जायेगा।दाड़ी पंचायत के चिक्त्सिक प्रभारी डॉ अमरकांत सिन्हा ने बताया कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए खसरा से होने वाले दुष्परिणामों से बचने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से मो. असरार अंसारी मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की पिछले कुछ दिनों से दाड़ी प्रखंड में कई सारे मवेशी अज्ञात बीमारी से पीड़ित है ,और इससे मवेशी के मालिक परेशान हो रहे है। सही समय में इन सबका इलाज नहीं हुआ तो अन्य और मवेशी भी इस बिमारी की चपेट में आ सकते है। अगर मवेशियों को सही उपचार नहीं मिला तो उनकी मृत्यु भी हो सकती है। जिला परिषद सदस्य लखन लाल महतो ने पशु चिकित्सक से उचित कदम उठाने की मांग की है

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि क्वार्टरो के छत से पानी टपक रहा जिसकी वजह से मजदूर परेशान है।काया कल्प योजना के तहत क्वार्टर मरम्मत का कार्य गिद्दी सी कॉलोनी में मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।सैकड़ो क्वार्टरो की दीवारों से बारिश का पानी टपक रहा है। मजदूरों ने सीसीएल प्रबंधन से इस पर अविलंब उचित कार्य करने की मांग की। ज्ञात हो कि काया कल्प योजना के तहत लगभग 250 क्वार्टरो के मरम्मत का कार्य पूर्ण रूप से करना है। यह कार्य छह करोड़ की लागत से होनी है। यह कार्य बीते वर्ष के अक्टूबर माह से शुरू होना था पर यह कार्य फ़रवरी माह से शुरू हुआ है।अभी तक मात्र 100 घरो में मरम्मत का कार्य किसी तरह किया गया है,कई कार्य अधूरे पड़े हुए है।पानी से बचने के लिए मजदूरों द्वारा तरह तरह के उपाय किये जा रहे है ,प्रबन्धन इस पर खामोश है।

Transcript Unavailable.