*दुर्गा पुजा को लेकर कमिटी चयन के लिए बैठक किया गया* चुरचू प्रखंड के चरही कोयलांचल क्षेत्र के चरही बजार टांड में दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा मंडप प्रांगन बैठक किया गया जिसमें चुरचू उप प्रमुख चौलेशवर महतो ने किया इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पुजा का आयोजन किया जाएगा। सुचारू रूप से पुजा संपन्न कराने के लिए कमिटी का गठन किया गया है। *अध्यक्ष निलकंठ महतो* *उपाध्यक्ष महादेव विश्वकर्मा* *उपाध्यक्ष फुलेशवर महतो* *उपाध्यक्ष सतीश कुमार साहू* *सचिव रमेश कुमार* *सह सचिव लखन साव* *कोषाध्यक्ष प्रसीद सिंह* *उप कोषाध्यक्ष कामता पंडित* और निगरानी समिति के लिए 11 सदस्य को बनाया गया है।

चुरचू प्रखंड अंतर्गत बाहेरा पंचायत के पैंतालिस कांटा स्थित कार्यालय में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता स्वर्गीय टेकलाल महतो की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता देवकी महतो, विधायक प्रतिनिधि दीप नारायण महतो, विधायक प्रतिनिधि अल्पसंख्यक मोर्चा आरिफ अंसारी, संतोष राय, ईश्वर महतो, शशि कुमार, सतीश साव, प्रमोद सिंह, सुरेश महतो, दिनेश महतो, विक्रम सिंह, लल्लन शर्मा, गोपाल महतो, इंद्रनाथ महतो, रोहित राय, उपेंद्र राय, जितेंद्र राय, सरफराज अंसारी, राहुल कुमार राय, मुस्ताक अंसारी, अफरोज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

चुरचू प्रखंड के चरही थाना क्षेत्र के चरही घाटो रोड के पैंतालिस कांटा के पास लगभग 10 बजे एक 12 चक्का ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मूल रूप से चरही थाना क्षेत्र के इंद्रा गाँव का रहने वाला था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चरही सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के ताप इन साउथ कुर्बानी को लेकर बुधवार को महाप्रबंधक को चुरचू प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपा है। इसमें तापीय परियोजना में चुरचू प्रखंड के बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सीसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि दावा के संबंध में तापीन में ग्राम सभा 26 सितम्बर को चुरचू प्रखंड संवाददाता। चुरचू:- सीसीएल हज़ारीबाग कोयलांचल क्षेत्र चरही के सीसीएल तापीन नॉर्थ उत्खनन परियोजना द्वारा सी. बी.ए एक्ट 1957 के अंतर्गत एस .ओ 3687 व 13 सितम्बर 1983 द्वारा अधिग्रहित भूमि ग्राम तापीन ,थाना न.113 के खाता न.1 पर दावा के संबंध में एक ग्राम सभा का आयोजन आगामी 26 सितंबर को 11.00बजे तापी न पंचायत भवन में रखी गई है उक्त बैठक में खाता नंबर एक से सम्बन्धित रैयत अपने भूमि के दावा के संदर्भ में आवेदन एव सभी राजस्व कागजात लेकर आने को लेकर कहा गया है उक्त कागजात अंचल अधिकारी मांडू एवं सीसीएल क्षेत्रीय राजस्व पदाधिकारी द्वारा जांच की जाएगी उक्त बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड -19 के संदर्भ में जारी गाइड ,सोसल डिस्टेंस एवं मास्क पहनना अनिवार्य है यह जानकारी सीसीएल क्षेत्रीय राजस्व पदाधिकारी ने दिया।

चुरचू प्रखंड के हेंन्देगढा पंचायत भवन के चौक पर सोमवार को देर शाम भारत के प्रधानमंत्री का पुतला दहन मार्क्सवादी समन्वय समिति के बैनर तले किया गया।गगन भेदी नारों के साथ पुतला दहन के कार्यक्रम की अध्यक्षता चुरचू प्रखंड सचिव महावीर महतो एवं अनसारी के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रखंड के चुरचू पंचायत के लारा गाव में रविवार की रात्रि एक जंगली हाथी ने को केशव राम के घर को तोड़ दिया। घटना के संबंध बताया जाता है कि रविवार की रात लगभग बारह बजे रात्रि में जंगली हाथी जंगल की तरफ से गांव पहुंचा और केशव राम के घर के दीवार और खिड़की को मारकर तोड़ दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनुक्षी देवी ने की। बैठक में मुख्य रूप से सभी विभागों की समीक्षा की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।