दुर्गा चरण चौधरी प्रखंड विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जहाँ तक रासायनिक खाद या जैविक खाद के बारे में कहा जाये तो रासायनिक खाद के बारे में हमारे किसानों और पढ़े लिखे उद्योगों को बड़ी आसानी से विस्तृत जानकारी मिल जाती है कि कितनी मात्रा में इसका उपयोग किया जाना चाहिए ,कहाँ मिलता है ?बहुत आसान तरीके से ये कहा उपलभ्ध है रासायनिक खाद परंतु किसानी को तथा जीवको को ये मालूम नहीं के ये कैसे बनता है ?कहाँ मिलता है ?इसके प्रभाव -इसके घोर अभाव के कारन हम रासायनिक खाद का उपयोग कर रहे है और जटिल से जटिल समस्या से ग्रस्त होते जा रहे है। हमारे सरकार को इसके प्रति कोई रुझान नहीं है और कृषि विभाग भी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दिए है कि कैसे इसकी की जाती है। अतः आग्रह है हमारे मोबाइल अभिशगयों से इसके बारे में इसकी पूरी जानकारी मुहैया कराएं ताकि किसान और हम खुद समझ सके कि जैविक खाद से कितना बेहतर हो सकती है ये फसल और कितना नुकसान दयाक है रासायिक खाद