विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत डूमरडीहा गांव में बिजली की तार एलटी लाइन के चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई सूचना मिलते हैं अंचल अधिकारी सत्यानंद दास पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर घटना की जांच करते हुए दोषियों पर जल्द ही करवाई की जाने की बात कही मृतक की पहचान रतिराम हांसदा के 8 वर्षीय पुत्र गुलाब हंसना एवं महेश सोरेन के 9 वर्षीय पुत्री सुकरमुनी कुमारी के रूप में हुई है।