झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के पदमा प्रखंड से राजकुमार मेहता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जल का संरक्षण करना ज़रूरी है। नल नहीं तो कल नहीं। जल के बिना कोई काम संभव नहीं है। जल का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। कुछ उपायों को अपना कर जल का खपत होने से रोका जा सकता है। जैसे आवश्यकता अनुसार जल का उपयोग करना ,नल ,टैंक से पानी का रिसाव हो रहा हो तो तुरंत समाधान निकाले , नल का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छे से बंद कर दें