हजारीबाग के खिरगांव अवस्थित हबीबी नगर खानकाह में अल्हाज सूफी संत निजामुद्दीन शाह के मजार पर तीसरे उर्स महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर झारखंड सरकार के पेयजल एवम स्वछता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने चादरपोशी किया।इस अवसर पर खानकाह के उत्तराधिकारी सूफी गुलाम कुतुबुद्दीन निज़ामी उर्फ लाल बाबू ने फूल देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया,साथ मे झामुमो नेता कमल नयन सिंह,दिलीप वर्मा,इज़हार अंसारी,राजकुमार महतो,शंभूलाल यादव,रुचि कुजुर ,महताब आलम,कमाल कुरैशी,इफ्तिखार अहमद, खलील अंसारी,चंदन सिंह,अख्तर हाशमी,गणमान्य डॉ मंसूर आलम,कुंदन सिंह,प्रो हरीश अनुपम और खानकाह के अनुयायी ने मंत्री का स्वागत किया। सर्वप्रथम मंत्री मिथिलेश ठाकुर,लाल बाबू,रुचि कुजुर,कमल नयन सिंह,कमाल कुरैशी,महताब आलम,मुर्तजा हसन ने सूफी संत हज़रत निज़ामुद्दीन साह के मज़ार ओर दुवा प्रार्थना किया चादरपोशी ,और फूल चढ़ाया साथ सूफी गुलाम कुतुबुद्दीन निज़ामी उर्फ लाल बाबू ने राज्य के खुशहाली के लिए दुआ मांगी।इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताता की सूफी संत निज़्ज़मुद्दीन एक ईश्वर के बंदे थे उनके दुवा से लोगों की समस्या,बीमारियों से निजात मिल जाती थी,उनके नज़र में सभी कौम के लोग एक है वे सभी के लिए दुआ करते थे। साथ मे मंत्री कहा कि जो आपसी भाई चारे और आपसी सौहाद्र की बिगाड़ना चाहते हैं उनसे बच के रहने की आवश्यकता है। उस अवसर पर झारखंड के अलावा प बंगाल, गुजरात,बिहार,राजस्थान,उत्तर प्रदेश राज्य से भी भारी संख्या में अनुयायियों की आने की आने की संभावनाएं हैं। इस कार्यक्रम के बाद परिसदन भवन में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों से और झामुमो कार्यकताओं के साथ बैठक किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुआ।
