झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से गीता सिंह की बातचीत युवा मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी देवी से हुई। सोनी देवी कहती है कि उन्हें पानी को लेकर बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।उनके क्षेत्र में पानी की कोई विशेष सुविधा नहीं है। एक महीना से पानी कभी कभी ही दिया जा रहा है तथा अभी तीनों दिनों से पानी का सप्लाई बिलकुल बंद हैं। जो पानी आता है वो भी गन्दा आता है