हजारीबाग जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  आदित्य कुमार आनंद ने बताया है कि 14 मई 2021 से झारखंड राज्य में 18-44 आयुवर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने वाला है, जिसके लिए  जिले में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस निमित उपायुक्त ने पंजीकरण से संबंधित जानकारी एवं वेबसाइट साझा किया है। टीकाकरण के लिए कैसे करें पंजीकरण । टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के लोग आज से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है। इच्छुक लोगों को कोविन एप्प पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।