जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण तथा छोटे बच्चों के माता-पिता के संक्रमित होने के उपरांत बच्चों की देखभाल में आ रही परेशानियों के संवेदनशीलता को देखते हुए बाल कल्याण समिति, हजारीबाग ने ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हैं या इन दोनों में से किसी एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और परिवार में उन बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो ऐसी आपातकाल स्थिति में इनके आश्रय, भोजन, सुरक्षा एवं आवासन इत्यादि की जिम्मेवारी स्नेहदीप होलीक्रॉस बनाहापा को दी गई है। यह संस्थान ऐसे बालक/बालिकाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराते हुए इनकी समुचित देखभाल करेगी। संस्था के निदेशक सिस्टर ब्रिटो को इसके लिए नामित किया गया है। निदेशक से दूरभाष संख्या 7250693250 पर संपर्क किया जा सकता है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।