झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ा दिया गया है। अब यह 31 मई तक लागू रहेगा। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। लगी सारी पाबंदियां आगे भी लागू रहेंगी।जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है। ऐसे में वहां काम कर रहे झारखंड के मजदूर वापस लौटेंगे। उनके वापस आने से ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में उन्हें रोकने का पूरा बंदोबस्त करना होगा।बाहर से आ रहे लोगों का झारखंड सरकार रैपिड एंटीजन टेस्ट करेगी। जो मजदूर कोरोना नेगेटिव होंगे उन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।