हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के एच ओ डी और इसके अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों की ड्यूटी सही ढंग से लगाने के संबंध में सीपीआईएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने उपायुक्त हजारीबाग से मांग किया उपरोक्त विषय की ओर उपायुक्त का ध्यानाकृष्ट करवाते हुए कहा है कि शेख भिखारी  मेडिकल कॉलेज में 14 एच. ओ. डी. कार्यरत है और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 65 डॉक्टर कार्यरत है लेकिन कोरोना जैसे महामारी में इन सभी डॉक्टरों की सेवा सरकारी अस्पताल में  ली जा रही है या नहीं इसकी जानकारी आम जनता को नहीं है। जो अत्यंत ही चिंताजनक है। बताया कि पहले सदर अस्पताल में जब मात्र 12 डॉक्टर हुआ करते थे तो प्रतिदिन अखबारों के माध्यम से आम जनता को यह जानकारी दी जाती थी कि आज किन-किन डॉक्टरों का ड्यूटी है। जिससे आम जनता काफी लाभान्वित होते थे और अस्पताल में शांति कायम रहती। अभी ऐसा नहीं हो रहा है जबकि ऐसे भीषण महामारी में इसकी सख्त आवश्यकता है।  सीपीआई एम पार्टी जिला कमेटी जनहित में आपसे मांग करती है की सभी डॉक्टरों की सेवा इस महामारी में सदर अस्पताल में दिलाते हुए पूर्व की भांति अखबारों के माध्यम से डॉक्टरों, कर्मचारियों की ड्यूटी की जानकारी नाम और फोन नंबर सहित आम जनता को दिलवाने की कृपा करें ताकि आम जनता इधर उधर भटकने से बचे और इस महामारी में चिकित्सा सेवा का लाभ सुगमता पूर्वक उठा सके ।