आपदामित्रों को दिया गया कोरोना टीका। चौपारण प्रखंड के आपदा मित्र सदस्यों को चौपारण सामुदायिक अस्पताल में कोरोना टीका दिया गया। पहले दिन बीस सदस्यों को कोविड - 19 का टीका दिया गया है तथा जो सदस्य अनुपस्थित हैं उनको अगले दिन टीका लगाया जाएगा। शुरुआती लॉकडॉन के समय इन आपदा मित्रों ने काफी मदद का कार्य किया था। आपदा मित्र सदस्यों ने लॉकडाउन के समय राहगीरों, गरीबों व असहाय लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था का कार्य किया था। आपदा मित्रों ने इस मौके पर प्रसन्नता जाहिर किया और कहा की आगे भी वे जरूरतमंदों की सेवा को तत्पर रहेंगे। धन्यवाद।