झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के जगदीशपुर पंचायत से अरुण कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो के सम्बन्ध में गाँव निवासी विनोद कुमार से बात कर रहे है। ग्रामीण विनोद कह रहे है कि उन्हें एक ऐसे मुखिया की जरूरत है जो जनता के साथ सुख दुख में डट के खड़ा रहे। साथ ही कह रहे है कि यदि मुखिया गाँव में अच्छा काम कराता है जैसे नाली की सफाई,सड़क का मरम्मत और गाँव में पिने के लिए पानी तो वैसे मुखिया का चयन हर बार किया जा सकता है। पर अगर मुखिया लोभी होगा तो गाँव का विकास नहीं हो पाएगा