झारखण्ड राज्य से हमारे श्रोता राजेश्वर महतो की बातचीत युवा मोबाइल वाणी के माध्यम से भेलवारा ग्राम निवासी भुनेश्वर महतो से हुई। भुनेश्वर 'मेरा मुखिया कैसा हो 'कार्यक्रम के तहत कह रहे है कि मुखिया को हमेशा जनता के साथ कन्धा मिलाकर चलना चाहिए। साथ ही कहा की मुखिया को हमेशा अपना कर्तव्य समझ कर गाँव के विकास के लिए कदम उठाना चाहिए।