नम आंखों से बच्चों ने किया माता सरस्वती को विदा। चौपारण प्रखंड में माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बहुत ही धूम धाम से किया गया। सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों में 17 फरवरी को मूर्ति विसर्जन किया गया। सरस्वती पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना संकट के बाद बच्चों को पहली बार खुशियां मनाने का मौका मिला। सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों के चेहरे पर रौनक लौट आई थी।
