नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का एकदिवसीय सम्मेलन । झारखंड कृषि मंत्री मुख्य अतिथि । चौपारण प्रखंड के बसरिया में नए कृषि कानून के विरोध में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए। उनके अतिरिक्त रामगढ़ विधायक ममता देवी और स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला भी उपस्थित थे। सम्मेलन में कृषि मंत्री ने लोगों को किसान बिल के खिलाफ आंदोलन में मदद मांगा। सम्मेलन के माध्यम से 20 फरवरी को हजारीबाग में आयोजित ट्रैक्टर रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी की गई।
