आज की जाएगी सरस्वती वंदना । आज वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा । चौपारण प्रखंड में पूजा पंडालों और विद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार कोरोना सक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष निर्देश जारी किया गया है। इससे पूर्व चौपारण थाना परिसर में सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने राजनीतिक सामाजिक और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक किया। आम लोगों और पूजा समितियों से विशेष अपील की गई कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। इन निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी नए पूजा समिति को इस वर्ष अनुमति नहीं दी जाएगी। नशापान व अश्लील गानों पर पूर्णतः रोक रहेगी तथा हर हाल में मूर्ति विसर्जन पूजा के अगले ही दिन 6 बजे संध्या तक किया जाना सुनिश्चित करना है। वैसे सभी पूजा स्थल जहां इस वर्ष पूजा होनी है वहां अंचल अधिकारी थाना प्रभारी स्वयं जाकर निरीक्षण करेंगे। धन्यवाद ।
