दसवीं मैट्रिक बोर्ड और इंटर की परीक्षा तिथि की घोषणा से छात्र उत्साहित। झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा मैट्रिक की बोर्ड और इंटर की परीक्षा तिथि के संबंध में घोषणा की गई। इससे चौपारण प्रखंड के छात्रों में उत्साह है। कई बार तिथियों का ऐलान होने के बाद परीक्षा टाली गई है। परंतु इस बार टाइम टेबल प्रकाशित कर दिया गया है। परीक्षा 4 मई 2021 से 21 मई 2021 तक चलेगी। दसवीं की प्रायोगिक परीक्षा 6 अप्रैल से संबंधित विद्यालय में ली जाएगी तथा 20 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा। चौपारण प्रखंड के छात्र परीक्षा तिथि की घोषणा से उत्साहित हैं और उन्हें खुशी है की परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है।परंतु ये आशंका भी जता रहे हैं कि कहीं फिर से ये तिथि भी आगे न बढ़ जाए।
